जी आर पी पुलीस श्री वेद् प्रकाश की सहायता से मिला ट्रेन में छूटा पर्स।

 घोड़ाडोंगरी : andman expresh 16032 में रोहतक से भोपाल A3 में B1 कोच के सीट नंबर 9 में सफ़र कर भोपाल स्टेशन पर उतार गय । और अपना पर्स उस ट्रेन की सीट पर छुट गया । उसकी सूचना वहा की GRP पुलीस को दी उन्होंने तत्काल आगे स्टाप को सूचना दी जिसमे GRP पुलिस घोड़ाडोंगरी को सूचना मिलते ही श्री वेद् प्रकाश ने मौके पर उस ट्रेन में पर्स को खोजते हुये।घोड़ाडोंगरी से ट्रेन में बैतूल तक पहुचे जो की पर्स उन्हें सीट पर रखे कम्बल में लपेटा हुआ प्राप्त हुआ।जिसमे दीपक नाम के यात्री के एटीएम ,क्रेडिट कार्ड, और अन्य कुल 10 प्रकार के कार्ड थे। जो की घोड़ाडोंगरी GRP के पास सुरक्षित थे। उन्हें सूचना देकर उन्होंने उनके नजदीकी दोस्त कमलश जो की मुलताई तहसील के निवासी से संपर्क कर उन्हें पर्स को प्राप्त किया।एव यात्री दीपक से फोन पर बात कराकर GRP श्री वेद्प्रकाश द्वारा पर्स को उनके दोस्त को दे दिया गया। वहीँ पर्स को प्राप्त कर कमलेश ने उसे शाहपुर की स्पीड पोस्ट की सहायता से उनके निवास पर पोस्ट कर दिया गया।

Source : एजेसी

6 + 10 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]